India, Jan. 24 -- The Government of India has issued a release:

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has shared glimpses of his address during distribution of appointment letters under Rozgar Mela.

In a series of X posts, PM said;

"हमारा निरंतर प्रयास है कि युवाशक्ति के लिए देश-दुनिया में नए-नए अवसर बनें। आज एनिमेशन और डिजिटल मीडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में भी भारत ग्लोबल हब बनता जा रहा है, जहां हमारे युवा साथियों को नित-नए मौके मिल रहे हैं।"

"मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और फार्मा जैसे सेक्टर में पावर हब बनने से आज दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ रहा है। इनसे भी युवाओं के लिए अनेक नई संभावनाएं बन रही हैं।"

"आज देश में चल रही रिफॉर्म्स एक्सप्रेस से श्रमिकों और कर्मचारियों सहित हर किसी को बहुत फायदा हो रहा है। इसकी रफ्तार को बनाए रखने के लिए मेरा एक विशेष आग्रह."

Disclaimer: Curated by HT Syndication.